प्रेमचन्द :- बड़े भाई साहब ( हिंदी चैप्टर 1) Ncert solution with answer and question

प्रेमचन्द :- बड़े भाई साहब ( हिंदी चैप्टर 1) Ncert solution with answer and question 

• Answer key नीचे एक पेज में दिया गया है ।

• सूरदास के पद ऑब्जेक्टिव Check now

                       सब्जेक्टिव Check now


 1- प्रेम चन्द जी ने साहित्य का नाता किस से जोडा ?

A) स्वयं से 

B) अपने जन्म स्थान से

C) किसी से नही

D) जन जीवन से


2- प्रेम चन्द जी जीवन भर किस से जुझते रहे?


A) स्वयं से

B) लोगो से

C) फ़िल्म्कारो से

D) आर्थिक तड़ी से


3- बड़े भाई साहिब उनकी अन्य रचनाओ से किस दृष्टि से उच्च कोटि की रचना है ?


A) भाषा शेली की

B) साहित्य की

C) कहानी की

D) शब्दों के चयन की


4- वे मुम्बई मे पटकथा लेखक के रूप मे ज्यादा देर तक कार्य क्यो नही कर पाये?


A) फ़िल्म निर्माताओ के नि्देश के अनुसार लिखने के कारण

B) घर से दूर होने कारण

C) रुचि न होने के कारण

D) समय न होने के कारण


5- बड़े भाई साहिब कहानी किस शैली मे लिखी गयी है?


A) व्यंग्यात्मक

B) करुणामयी

C) आत्म कथात्मक

D) सभी


6- प्रेम जी का शरीर जर्जर क्यो हो गया?


A) निरन्तर विकट परिस्तिथियो का सामना करने के कारण

B) पानी के कारण

C) आर्थिक तन्गी के कारण

D) सभी


7- प्रेम जी प्रुख रूप से क्या थे ?


A) कथाकार

B) लेखक

C) गायक

D) कहानीकार


৪- प्रेम जी ने किस वर्ग को विस्तारपूर्वक वर्णित किया है ?


A) शोषक एवं शोषित

B) फ़िल्मी वर्ग को

C) आम जनता को

D) सभी


9-इस कहानी मे किन शब्दो का सन्दर मिश्रण है ?


A) तत्सम 

B) तदभव 

C) देशज एवं विदेशी

D) सभी


10- प्रेम जी ने लगभग कितनी कहानियां लिखी ?


A) 200

B) 300

C) 400

D) लगभग 100



11-प्रेम जी का प्रसिद्ध कहानी संग्रह मानसरोवर कितने भागो मे संकलित है ?

A) 3

B) 6

C) 5

D) 8


12- लेखक के भाई साहिब उस से कितने साल बड़े थे ?


A) 3 साल 

B) 4 साल

C) 5 साल 

D) आठ साल


13- भाई साहिब लेखक से कितनी कक्षा आगे थे?


A) दो कक्षा

B) तीन कक्षा

C) चार कक्षा

D) सात


14- भाई साहिब किस मामले में जल्दबाजी नहीं करते थे?


A) खेल कूद मे

B) लडने मे

C) शिक्षा के मामले में

D) निर्णय लेने के बारे में


15 वे हर काम को साल मे दो य तीन बार क्यो करते थे ?


A) क्योकि वे धीरे चलना पसंद करते थे।

B) क्योकि बुनियाद को मजबूत बनाना पसंद करते थे

C) क्योकि आलसी थे

D) अच्छा लगता था


16- अवसर मिलते ही लेखक कौन से काम करता था?


A) चार दीवारी पर चढता उतरता था

B) कागज की तितलिय| उडात| था

C) कड्करू उछालता था

D) सभी


17- लेखक का मन किस काम मे नही लगता था ?


A) पढने मे

B) खेलने मे

C) दोस्तो के साथ

D) काम में


1৪- भाई सहिब किस कला मे निपुण थे ?


A) खेलो मे

B) पढ़ने मे

C) कन्चे खेलने मे

D) पतङ्ग उडाने की कला मे



19- लेखक को मूर्ख रहना क्यो पसंद है ?


A) क्योकि वह मेहनत नही करना चाहता

B) पढना उसके वश मे नही था

C) भाई सहिब के उपदेश सुनना पसंद नही था

D) सभी



20- लेखक के दिल के टुकडे किस बात पर हो जाते थे ?


A) पतंग कटने से

B) खेल में हार जाने से

C) फेल होने होने से

D) भाई साहिब के उपदेश सुनने से






Post a Comment

0 Comments